Friday, Apr 26 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6730 हुई

औरंगाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6730 हुई

औरंगाबाद 06 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार सुबह कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,730 तक पहुंच गयी।

जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रमण से 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि नए 217 मामलों में से औरंगाबाद नगर निगम से 167 और ग्रामीण इलाकों से 50 मामले हैं। जिसमें 120 पुरूष और 97 महिलाएं शामिल हैं। इस दौरान 133 मरीज स्वस्थ हो गए जिनमें 77 नगर निगम इलाके से और 56 ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं और अभी तक ठीक हाेने वाले मरीजों की संख्या 3374 हो गयी है। इसके अलावा जिले में 3046 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जिनका जिले के विभिन्न अस्पतालों और कोविड सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।

जिले में अभी तक कोरोना के संक्रमण से 310 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उप्रेती टंडन

वार्ता

image