Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 160 नये मामले, कुल 7832 संक्रमित

औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 160 नये मामले, कुल 7832 संक्रमित

औरंगाबाद, 10 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 160 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7832 हो गई। कोविड-19 के सामने आये 160 नये मामलों में 86 पुरुष हैं और 74 महिलाएं हैं।

जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि नये मामलों में 121 औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं जबकि 39 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 338 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है और कोविड-19 के 4162 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं। इस समय जिले में कोरोना के 3332 सक्रिय मामले हैं।

जिले में नौ दिनों का जनता कर्फ्यू लागू है। शहर की सभी दुकानों के बंद होने से सड़कें वीरान पड़ी हुई हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

image