Friday, Apr 26 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में कोरोना योद्धा ने गलियों में निकल बच्चों को पहनाये मास्क

औरैया, 27 मई (वार्ता) वैश्विक महामारी के चलते पुलिस कर्मी रौब को दरकिनार कर कोरोना योद्धा के रूप में रात दिन एककर संक्रमण से बचाव के लिये जहां लोगों को समझा रहे हैं वही कस्बों व गांवों की गलियों में निकल कर वहां खेलने वाले बच्चों को चाकलेट, बिस्किट आदि देकर उन्हें मास्क पहनाकर उन्हे घरों में रहने हिदायत दे रहे है।
उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना सर्किल में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह जो सर्किल में अक्सर कहीं न कहीं दिन या रात में ड्यूटी के दौरान इंसानियत/मानवता का कार्य करते हुए दिखायी दे रहे है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी ने लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए बिधूना कस्बा की गलियों की ओर रूख किया तो इस दौरान उन्हें जो भी घरों के बाहर मिला उसे महामारी के प्रकोप के बारे में अवगत कराने के साथ घरों के अन्दर रहने को कहा। इस दौरान बिना मास्क लगाये मिले लगभग 30-35 लोगों को अपने पास से मास्क देकर उसे पहनने और घरों से बाहर न निकलने के लिए समझाया। भ्रमण के दौरान उन्हें दो छोटी बच्चियां सौम्या व पारूल मकान के बाहर खेलतीं दिखी तो उन्हें दुलार कर चाकलेट देकर खुश करने के बाद में मास्क लगावाया और कहा कि ये हमेशा लगा के रखना और कोरोना को हौआ बताकर घरों से बाहर न निकले को प्रेरित किया। इसी तरह गांवों में जाकर बच्चों को बिस्किट आदि बांटना तो उनकी दिनचर्या सी बन गयी है।
क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस को रौब न दिखाने के कारण सभी लोग उनकी बात को ध्यान से सुनने के साथ उसका पालन भी करते हैं। सभी जानते है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में मुकेश प्रताप सिंह ने बिना दिखावा किये एक सच्चे योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों जब वह सरकारी भवनों को सैनेटाइज करने का काम चल रहा था वह ट्रेक्टर स्वयं चला रहे थे। इसी तरह मंगलवार को एक ट्रैक्टर पर इंजन के पास पांच सवारियां बिना मास्क लगाये बैठी दिखायी दी तो उन्होंने उसे रोककर बिना डांट फटकार लगाये मास्क दिये। उन्हें एक साथ की ट्राली में बैठने की बजाय अलग अलग बैठाकर उनसे घरों के लिए जाने को कहा। इसी तरह के अन्य कई ऐसे कार्य है जिनमें उनकी इंसानियत और मानवता दूर से झलकने लगती हैं। वह सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में महामारी से लड़ रहे हैं।
सं भंडारी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image