Friday, Mar 29 2024 | Time 20:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में संचारी रोगों से बचाव को हर घर पर दस्तक देंगी ‘आशा'

औरैया, 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में कोविड-19 संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए कमर कस ली है। जिले में एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद के सभागार में मंगलवार को आशा, आशा संगिनी और एएनएम को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए रोगों से निपटने व घर-घर दस्तक देने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव ने आशा, आशा संगिनी और एएनएम को प्रशिक्षण देते हुए कहाकि सभी आशा अपने-अपने क्षेत्रों में हर घर पर दस्तक देंगी तथा कोरोना वायरस और संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही जिन घरों में 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं उन घरों पर स्टीकर चस्पा करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार कोरोना के चलते कोई भी जागरूकता कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और संक्रामक रोगों से बचे रहें। इसके साथ ही कहा कि दोनों अभियानों के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर न तो किसी का दरवाजा छुएंगे और न ही कुंडी। घर के भीतर भी नहीं जाएंगे बस संदेश और स्टीकर के जरिए दस्तक दिया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवियापुर अधीक्षक डाॅ० जितेन्द यादव ने कहा कि जिला पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण मच्छर पैदा होने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी रहेगा। संचारी रोगों व दिमागी बुखार के नियंत्रण के लिए जन जागरूकता का होना अति आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि स्वच्छता, शुद्घ पेयजल, मच्छरों की रोकथाम, खुली नालियों को बंद करना, जलभराव को रोकना, खुले में शौच पर रोकथाम से बीमारियों पर सीधा प्रहार किया जा सकता है।
इस दौरान तहसीलदार राजकुमार चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द प्रभारी डा0 रिनी सिंह, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, शिवेंद्र सिह चौहान, अश्वनी कुमार, राघवेंद्र सिह, हिमांशु चंदन सहित आशा संगिनी और एएनएम मौजूद थी।
सं भंडारी
वार्ता
More News
कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

कौशांबी में तीन युवक गंगा में डूबे

29 Mar 2024 | 8:03 PM

कौशांबी 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने दो युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन युवकों की तलाश जारी है।

see more..
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image