Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोका-कोला कोरोना योद्धाओं को पीपीई और हाइजीन एड किट्स प्रदान करेगा

नयी दिल्ली, 31 मई (वार्ता) बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के इस दौर में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को पीपीई और हाइजीन एड किट्स प्रदान करेगा।
कंपनी ने रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना योद्धाओं के साथ सहयोग के लिए कोका-कोला ने यूनाइटेड वे मुंबई के साथ भागीदारी की है। कंपनी की ओर से इसके अंतर्गत देश के आठ राज्यों के 48 सार्वजनिक अस्पतालों में स्वास्थ्य रक्षा की पहल का विस्तार किया जाएगा। यह भागीदारी सार्वजनिक अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों को बड़े पैमाने पर सहयोग देने के अलावा देश के सैनिटाइजेशन कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों जैसे 65,000 से अधिक सार्वजनिक सेवा कर्मियों को किट्स प्रदान करेगी।
इस अवसर पर कोका कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया के उपाध्यक्ष, पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टैनेबिलिटी इश्तियाक़ अमजद ने कहा, ‘‘हम देश के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिये यूनाइटेड वे मुंबई के साथ जुड़कर आभारी हैं। हमें उम्मीद है कि संयुक्त प्रयासों और उदारता के साथ हम खुद को इस परीक्षा की घड़ी से बाहर निकाल लेंगे।’’
कंपनी राहत कार्यक्रम का शुरूआती चरण महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित आठ राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु , कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सार्वजनिक अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), एन95 मास्क, 3-प्लाय डिस्पोजेबल मास्क, सर्जिकल कैप, सर्जिकल गॉगल, वाटरप्रूफ गाउन, शू कवर और ग्लव्‍स प्रदान करने का है इस पैकेज में सैनिटाइजर डिस्पेंसर, अतिरिक्त आईसीयू बेड और नॉन-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर भी होंगे।

राम जितेन्द्र
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image