Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस अध्यक्षों की बजाय अपने काम पर बोलें मोदी : चिदम्बरम

कांग्रेस अध्यक्षों की बजाय अपने काम पर बोलें मोदी : चिदम्बरम

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेेता तथा पूर्व केंंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशााना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्षों को लेकर चिंतन मनन करने की बजाय उन्हें अपने कार्यकाल में हुए काम पर विचार करना चाहिए।

श्री चिदम्बरम ने शनिवार को ट्वीट किया “मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं कि उन्हें यह चिंता है कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन कौन चुने गए थे। इस पर उन्होंने काफी देर तक चर्चा भी की। क्या वह इससे आधा समय देकर नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी), राफेल, केंद्रीय जांच ब्यूरो तथा रिजर्व बैंक के बारे में बात करेंगे।”

उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री को याद दिला दूं कि 1947 के बाद से जो कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं उनमें आचार्य कृपलानी, पट्टाभि सीतारमैया, पुरुषोत्तम दास टंडन, यू एन ढ़ेबर, संजीवा रेड्डी, कामराज, निजलिंगप्पा, सी सुब्रमण्यम, जगजीवन राम, शंकर दयाल शर्मा, डी के बारू, ब्रह्मानंद रेड्डी, पी वी नरसिम्हा राव तथा सीताराम केसरी शामिल हैं।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षों के बारे में तो श्री मोदी बोल रहे हैं लेकिन क्या वह किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, पीटपीट कर हत्या, बलात्कार, महिलाओं तथा बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों, गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी तथा देश में बढ रहे आतंकवादी हमलों के बारे में भी बात करेंगे।

गौरतलब है कि श्री मोदी ने छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के दौरान अम्बिकापुर में शुक्रवार को एक चुनावी सभा में आरोप लगाया था कि गांधी परिवार ने केवल परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा था ‘‘एक काम कीजिए पांच साल के लिए परिवार के बाहर के किसी कांग्रेसी को कांग्रेस अध्यक्ष बना दो, तो मैं मान लूंगा कि नेहरू जी के कारण ही कोई आम कांग्रेसी भी कांग्रेस का अध्यक्ष बन पाया।”

अभिनव सचिन

वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और इसके लिये चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों तक वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

see more..
image