Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस और कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार हवाला के काराेबार में लिप्त: भाजपा

कांग्रेस और कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार हवाला के काराेबार में लिप्त: भाजपा

नयी दिल्ली 19 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के मुख्यालय और श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी हवाला के माध्यम से लाखों करोड़ों की रकम किलो, क्विंटल या टन के रूप में लेते रहे हैं।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। काला धन, हवाला कारोबार और भ्रष्ट सौदे कांग्रेस पार्टी के तीन आधार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लाखों और करोड़ों की रकम को किलोग्राम, क्विंटल और टन के वजन में स्वीकार करती रही है और उनके पास इस बात के सबूत भी हैं। उन्होंने इस बारे में आयकर विभाग के जांच दस्तावेज होने का भी दावा किया तथा मंच से दिखाया और पढ़ कर सुनाया भी।

डॉ. पात्रा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की राज्य सरकार को एटीएम मशीन के रूप में इस्तेमाल करती है और भारी भरकम कमाई करती है जिसका राजनीतिक उद्देश्य के लिए आैर गांधी परिवार के लिए प्रयोग होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 600 करोड़ रुपए की रकम चांदनी चौक के हवाला कारोबारियों के माध्यम से लायी गयी और यह रकम कांग्रेस पार्टी के दफ्तर एवं श्रीमती सोनिया गांधी और श्री गांधी के यहां पहुंचायी गयी।

उन्होंने कहा कि इस बारे में मामला पहले से ही विचाराधीन है। कांग्रेस के नेता तथा कर्नाटक के सिंचाई और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डी के शिवकुमार के अावास पर गत वर्ष मारे गये छापों के साथ-साथ दिल्ली में भी कुछ छापे पड़े थे। दिल्ली के कर्नाटक भवन के दो अधिकारियों के यहां मारे गये छापों में सफदरजंग एन्क्लेव एवं कृष्णा नगर के तीन फ्लैटों की चाबियां बरामद हुईं थीं। इन फ्लैटों से आठ करोड़ रुपए नगद बरामद हुआ था और जांच के दौरान एक अधिकारी के इकबालिया बयान से पता चला कि हवाला के जरिये किस प्रकार से पैसा कांग्रेस पार्टी के दफ्तर और उसके नेताअों के घर जाता था। एक अधिकारी श्री डी के शिवकुमार के सचिव की हैसियत से उनके साथ रहता था।

डॉ. पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि उनकी पार्टी राफेल और अन्य तमाम प्रकार के झूठे आरोप सरकार पर लगाती रहती है। पर उन्हें स्वयं यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी किये जाने पर क्या इसीलिए इतनी तकलीफ पहुंचीं है। उस अधिकारी की स्वीकारोक्ति और कांग्रेस के कार्यालय में नकदी को बोराें में भर कर लाने और नेताअों को दिये जाने के बारे में वह क्या कहेंगे।

सचिन, उप्रेती

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image