Friday, Apr 26 2024 | Time 03:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस का नहीं जोगी का गढ़ है मरवाही

(अशोक टंडन से)
मरवाही 16 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में आदिवासी बहुल मरवाही निर्वाचन क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था लेकिन यह वस्तुत: कांग्रेस के बागी नेता एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जाेगी का किला है।
इस तथ्य को राजनीति के जानकार स्वीकार करते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मरवाही में 20 नवंबर को मतदान हाेगा। इस बार यहां की चुनावी तस्वीर अलग है। कभी कांग्रेस के झंडाबरदार रहे श्री जोगी काफी समय तक पार्टी में अंतर्विरोधों को झेलने के बाद कांग्रेस का दामन छोड़कर नये क्षेत्रीय दल जकांछ का गठन कर मौजूदा चुनावी समर में न केवल पार्टी के रथ के सारथी बने हैं, बल्कि मरवाही विधानसभा की रणभूमि में योद्धा बनकर भी उतरे हैं।
मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में पिछली बार 2013 में हुए चुनाव में श्री जोगी ने अपने पुत्र अमित जोगी को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़वाया। अमित जोगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी समीरा पैकरा को 80 हजार मतों से हराया था। मौजूदा विधायक अमित जोगी अब जकांछ में हैं।
टंडन.श्रवण
जारी वार्ता
image