Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस किसानों के बेमौसम बारिश सें खराब हुयी फसल पर भी कर रही राजनीति: भूपेंद्र

भोपाल, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश में हाल ही में बेमौसम बारिश से किसानों की खराब हुयी फसल को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए आज कहा कि वे इस पर भी राजनीति कर रहे हैं।
श्री सिंह ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि देश में साठ वर्षो तक राज करने वाली कांग्रेस ने किसानों और गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया और अब हम कर रहे हैं, तो उन्हें इसमें भी आपत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण की कांग्रेस की आज देश में यह हालत हो गयी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेमौसम बारिश से खराब हुयी फसलों के सर्वे के आदेश दिए हैं। सर्वे के आधार पर सभी किसानों को राहत राशि वितरित की जाएगी और इसके साथ ही किसानों को फसल बीमा का लाभ में दिया जाएगा।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने किसानों और गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए आज मंत्रिपरिषद की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं, उसकी सराहना की और कहा कि इससे गरीबों और किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदिवासियों को पट्टे देने की घोषणा पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की पंद्रह महीने सरकार रही, जब अादिवासियों को पट्टे नहीं दिए गए, अब चुनाव में वे इस तरह की घोषणा कर जनता को फिर गुमराह कर रहे हैं।
मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों को बिजली में सब्सिडी देने के निर्णय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर प्रदेश में कहीं आचार संहिता लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय किसानों के हितों को ध्यान में रखकर लिया है, इस पर भी कांग्रेस को आपत्ति है।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image