Friday, Mar 29 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
चुनाव


कांग्रेस, जद(एस) कार्यकत्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मैसुरू 20 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के मैसुरू में कोटि अंजनीस्वामी मंदिर से लगे मैसुरू पैलेस के समक्ष आज नारेबाजी कर रहे कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के कार्यकत्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
मुख्यमंत्री सिद्दारामैया और जद(एस) नेता जी टी देवेगौड़ा चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना के लिए मंदिर आये थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस तत्काल हरकत में आयी और उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और एक बड़े संघर्ष को टाल दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री सिद्दारामैया के नामांकन पत्र दाखिले के मौके पर नजरबाद के समीप मिनी विधान सौध में चुनाव अधिकारी के कार्यालय तक रैली निकालने की योजना बनायी थी , लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने अनुमति नहीं दी। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी तीखी बहस हो गयी और वे जद(एस) कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारे लगाने लगे।
हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और दोनों नेता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन पत्र भरने के लिए रवाना हो गये।
टंडन आशा
वार्ता
There is no row at position 0.
image