Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस ने किसानों को अल्पकालीन फसली रिण पर रोक लगाई-भारद्वाज

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वित्तीय व्यवस्था बिगड़ने की वजह से राज्य में किसानों को सहकारी बैंकों से मिलने वाले अल्पकालीन फसली ऋण पर कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दी है। साथ ही कई विभागों के कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।
श्री भारद्वाज ने किसानों को ऋण देने पर रोक लगाने के सरकारी आदेश की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान के किसानों पर सरकार का यह एक और वार है। खरीफ की फसल बुवाई का समय है और राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों से कम ब्याज पर मिलने वाला ऋण देना ही बंद कर दिया है, जिससे किसान मोटे ब्याज पर साहूकार से कर्ज लेने को मजबूर होंगे। इससे पहले सरकार ने फार्म पोंड, ग्रीन हाऊस, ड्रिप सिस्टम लगाने पर मिलने वाले अनुदान पर रोक लगा दी थी। रबी की पकी फसल पर बरसात और तूफान की मार से बेहाल किसान पर सरकार ने एक और चोट पहुंचाई है।
श्री भारद्वाज ने कहा कि किसानों को ऋण नहीं देने का आदेश जारी करके सरकार नाबार्ड की उस गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रही है, जिसमें किसानों को ऋण बाँटना जरूरी होता है। भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों को पांच प्रतिशत ब्याज पर 70 हजार करोड़ से ज्यादा का ऋण बांटा था, जिससे किसानों को खाद-बीज के लिए ऊँचे ब्याज पर सूदखोरों से कर्ज नहीं लेना पड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही ऋण बांटने पर ही रोक लगा दी। सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन की वजह से सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसा है ही नहीं। वह अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए झूठे बहाने बना रही है।
श्री भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव में व्यस्त है और वोट लेने के लिए जनता से नये-नये वादे कर रही है। वहीं सरकार के अधिकतर विभागों की हालत यह है कि कर्मचारियों और अधिकारियों को पिछले दो महीने से वेतन ही नहीं मिल रहा है। पर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। राज्य में हर तबके का व्यक्ति कांग्रेस से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इसका गम्भीर परिणाम कांग्रेस को चुनावों में उठाना पड़ेगा।
सुनील
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image