Friday, Mar 29 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस ने किसान विरोधी कानून के विरूद्व हस्ताक्षर अभियान के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की

जयपुर 24 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह ड़ोटासरा ने केन्द्र के किसान विरोधी कानूनों के विरूद्व किसान हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए राज्य के सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला प्रभारी नियुक्त किये गये है।।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार अजमेर में हगामीलाल मेवाड़ा, अलवर में अजीसिंह महुवा, बांसवाड़ा में विवेक कटारा, बारां में पंकज मेहता, बाड़मेर में अंजना मेघवाल, भरतपुर में अब्दुल सागीर खान, भीलवाड़ा में ललित भाटी, बीकानेर में फूलसिंह ओला, बूंदी में रामविलास चैधरी, चित्तौड़्रढ में मांगीलाल गरासिया, चुरू में रणधीर, दौसा में विक्रमसिंह शेखावत, धौलपुर में गिरीश चैधरी, डूंगरपुर में प्रकाश चैधरी, हनुमानगढ़ में पुसाराम गोदारा एवं जयपुर में अजीतसिंह यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जैसलमेर में मंगलाराम गोदारा, जालोर में उम्मेदसिंह तंवर, झालावाड़ में करणसिंह राठौड, झुंझुनू में धूपसिंह पूनियां, जोधपुर में हीरालाल विश्नोई, करौली में अजीज आजाद, कोटा में मनीष धरनियां, नागौर में मोहन डगर, पाली में सुनिता भाटी, प्रतापगढ़ में कुलदीप सिंह राजावात, राजसमंद में सुरेन्द्र जाड़ावत, सवाई माधोपुर में दिलीप चैधरी, सीकर में के. राम, सिरोही में सुमित भागारा, श्रीगंगानगर में सबनम गोदारा, टोंक राजेश चैधरी, उदयपुर में नानालाल निनामा को नियुक्त किया गया हैं।
रामसिंह
वार्ता
image