Friday, Apr 19 2024 | Time 15:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कांग्रेस ने तीन विधेयकों के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

कांग्रेस ने तीन विधेयकों के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

जयपुर, 19 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित लाये गये तीन विधेयकों का विरोध करते हुए उन्हें लागू नहीं करने की मांग को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े 20 किसान नेताओं ने किसानों और कृषि व्यापार की कमर तोड़ने वाले इन विधेयकों को वापस लेने की माँग की है।

श्री डोटासरा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि उपज, वाणिज्य और व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश, मूल आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश देश के लाखों आढ़तियों, मण्डी मजदूरों और खेतिहर मजदूरों को बर्बाद करके और ठेका खेती को बढ़ावा देकर किसानों की जमीन हड़पने का जरिया हैं।

उन्होंने कहा कि जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले उक्त अध्यादेशों के विरोध में 21 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे जयपुर सहित समस्त जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

सुनील

वार्ता

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image