Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर चार के खिलाफ एफआईआर

हिसार, 25 मई (वार्ता) हरियाणा के हांसी में कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर चार लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि वार्ड-8 के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद पहले ही दिन पुलिस को 3 एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। 4 लोगों के खिलाफ कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। वार्ड- 8 का अधिकतर एरिया कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत है व 26 नाके लगाकर सभी मुख्य गलियों को सील किया गया है और पुलिस को हिदायत है कि लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाये।
हालांकि शनिवार शाम एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर आवागमन करते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तिकोना पार्क, वाल्मिकी चौक व धौला कुआं के नाकों पर लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सं महेश विजय
वार्ता
image