Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा में जमीन के फर्जी बेचान करने वाला 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

कोटा 04 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटा के एक भूमाफिया को पुलिस ने आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की इसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि कोटा बोरखेड़ा में रहने वाले रिपुसूदन कुशवाहा उर्फ़ लोकेश (35) पर आरोप है कि वह खाली प्लॉटों की फर्जी फाइलें तैयार करके उन्हें लोगों को गुमराह कर बेच देता था और उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेता था। ऐसे मामलों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन वह पिछले चार साल से फरार था।
कोटा से फरार होने के बाद मधुसूदन कुशवाहा जयपुर के वैशाली नगर में जाकर रहने लगा था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने साइबर सेल के अहम योगदान से इस फरार आरोपी के बारे में पता लगाया और उसे आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल। श्री चौधरी ने बताया कि ठगी के आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमें दर्ज हैं।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image