Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केंद्र की आलोचना के लिए रजनी को कमल ने सराहा

चेन्नई 26 फरवरी (वार्ता) दक्षिण भारत के चर्चित सुपरस्टार रजनीकांत की ओर से दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों को नियंत्रित करने में विफल रही केंद्र सरकार की आलोचना के तुरंत बाद ही उनके मित्र एवं अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने बुधवार को उनके बयान का स्वागत किया।
मक्कल निधि मैय्यम के संस्थापक कमल ने कहा,“अच्छा। मित्र श्री रजनीकांत। ऐसे ही आओ ... यह जाने का रास्ता है। ये एक अच्छा रास्ता है... एक अलग रास्ता नहीं। यह राजापत्ताई दौड़ का एक रास्ता है ... स्वागत, अभिनंदन।”
गौरतलब है, सीएए विरोध के प्रदर्शकारियों के साथ बतार्व को लेकर केंद्र सरकार के आलोचक रहे कमल ने रजनीकांत के साथ गठबंधन करने का संकेत दिया है। रजनीकांत ने हालांकि अभीतक अपनी राजनीतिक प्रवेश की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक अपना खुद की पार्टी का गठन नहीं किया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नयी पार्टी का गठन चुनावों के समय ही किये जाने की संभावना है।
रजनीकांत ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि एक बार जब वह अपनी पार्टी शुरू करेंगे उससे पहले वह अपने कैडरों के साथ चर्चा करेंगे और कमल के एमएनएम के साथ गठबंधन करने का भी निर्णय लेंगे।
फिल्मी हलकों में अफवाहें हैं कि अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से पहले, रजनीकांत की अंतिम फिल्म कमल के राज कमल इंटरनेशनल की ओर से निर्मित की जाएगी। अभीतक हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
संजय.शुभम
वार्ता
image