Friday, Mar 29 2024 | Time 21:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्र सरकार की रोक के कारण नये जिलों का गठन नहीं-चौधरी

केन्द्र सरकार की रोक के कारण नये जिलों का गठन नहीं-चौधरी

जयपुर, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज विधानसभा में बताया कि केन्द्र सरकार की वर्ष 2021 की जनगणना का कार्य होने तक नये जिलों के गठन पर रोक के कारण वर्तमान में नये जिलों का गठन संभव नहीं है।

श्री चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रोक के कारण

वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जयपुर जिले के सांभर को नया जिला बनाने की कार्यवाही करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना का कार्य पूरा होने तक केन्द्र सरकार द्वारा सीमा परिवर्तन पर रोक लगाने के कारण राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसी भी नये जिले के गठन की कार्यवाही नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रति 10 वर्ष बाद केन्द्र द्वारा जनगणना का काम किया जाता है।

इससे पहले श्री चौधरी ने विधायक निर्मल कुमावत के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त ज्ञापन का परीक्षण कर राज्य सरकार की नीति, प्रशासनिक आवश्यकताओं एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धताओं के आधार पर नये जिले के गठन के संबंध में निर्णय लिया जाता है।

जोरा

वार्ता

image