Friday, Mar 29 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


कैबिनेट मंत्री के सदन में नहीं होने पर कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को उस समय 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी जब सदन में मौजूद कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ‘लघुशंका’ के लिए बाहर गये।
भोजनावकाश के बाद गैर-सरकारी सदस्यों के विधायी कार्य के दौरान जब सदस्य अपना निजी विधेयक पेश कर रहे थे तब श्री प्रसाद सदन में मौजूद थे। इसी दौरान करीब पौने तीन बजे वह ‘लघुशंका’ के लिए सदन से बाहर गये। उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन अपना निजी विधेयक पेश करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस के जयराम रमेश ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में कोई भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है, ऐसी स्थिति में विधायी कार्याेें का संचालन नहीं किया जा सकता है।
श्री ब्रायन ने भी उनका समर्थन करते हुए अपना विधेयक पेश करने से इंकार कर दिया। ससंदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि श्री प्रसाद बस कुछ पल में आ रहे हैं। वह लघुशंका के लिए गये हैं। उप सभापति हरवंश ने भी कहा कि कैबिनेट मंत्री लघुशंका के लिए गये हैं, अभी आ ही रहे हैं, लेकिन श्री रमेश और श्री ब्रायन कार्यवाही स्थगित किये जाने पर अड़े रहे, जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न 2.50 बजे से 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।
कार्यवाही स्थगित किये जाने की घोषणा होते ही श्री प्रसाद सदन में आ गये। उन्होंने पूछा कि क्या हुआ तो उप सभापति ने कहा कि कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की जा चुकी है।
दस मिनट के स्थगन के बाद कार्यवाही दोबारा शुरू हुई और तब श्री ब्रायन ने अपना निजी विधेयक पेश किया।
शेखर
वार्ता
There is no row at position 0.
image