Friday, Apr 19 2024 | Time 07:09 Hrs(IST)
image
दुनिया


किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक

किम और पुतिन पहुंचे व्लादिवोस्तोक

प्योंगयांग/ मॉस्को, 25 अप्रैल (शिन्हुआ) उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम योंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतनि के साथ गुरुवार को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के सदूरवर्ती पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं। श्री किम के साथ उ. कोरिया के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी व्लादिवोस्तोक गया है।

उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि श्री उन निजी ट्रेन से कोरियाई नेताओं के साथ स्थानीय समय के अनुसार शाम छह बजे व्लादिवोस्तोक रेलवे स्टेशन पहुंचे।

वर्ष 2011 में उ. कोरिया के शीर्ष नेता बनने के बाद श्री किम का श्री पुतिन के साथ होने वाला यह पहला शिखर सम्मेलन है। उम्मीद है कि इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

उधर, रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन भी श्री किम के साथ होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक पहुंच गये हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस के व्लादिवोस्तोक स्थित सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय (एफईएफयू) परिसर में श्री किम और श्री पुतिन के बीच आज पहला शिखर सम्मेलन होगा।

More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image