Friday, Apr 19 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुमारस्वामी का बयान अफसोसजनक :कांग्रेस सांसद

मैसूर/बेंगलुरु, 20 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस सांसद ध्रुवनारायण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (सेकुलर) नेता एच डी कुमारस्वामी के अपनी पार्टी के लिए ‘भिखारी’ शब्द का प्रयोग करने को अफसोसजनक करार दिया है
श्री ध्रवनारायण ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन सरकार में कोई भी दल भिखारी नहीं होता।
श्री कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर मंगलवार को कहा था कि जद(एस) के साथ भिखारी की तरह व्यवहार नहीं किया जा सकता। जद(एस) 12 टिकट की मांग कर रही है और कांग्रेस इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “हम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी में महत्वाकांक्षी लोग हैं लेकिन किसी तरह का मतभेद नहीं है। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने लिए टिकट की मांग करने का अधिकार है। नरेंद्र मोदी की सरकार चुनाव में पराजित होगी।”
इस बीच मीडिया के कुछ भागाें में आयी रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटि (केपीसीसी) के अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने कहा है कि श्री कुमारस्वामी के साथ किसी तरह का वैचारिक मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा,“मैंने कल और आज उनसे बात की है और उन्होंने सीट बंटवारे मुद्दे पर असंतुष्टि का कोई संकेत नहीं दिया था। मैं नहीं जानता कि किस संदर्भ में उन्होंने ऐसा बयान दिया।”
उन्होंने कहा, “मैंने सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा से समय मांगा है। वह शहर में नहीं हैं और संभावना है कि वह शाम तक लौट आएंगे। अगर संभव हुआ तो आज रात या कल मैं उनसे बात करूंगा।”
एक प्रश्न पर उन्होंने कहा, “श्री कुमारस्वामी के बयान ने कांग्रेस कैडर को प्रभावित नहीं किया है और गठबंधन के सहयाेगियों के बीच विचारों को लेकर कोई मतभेद नहीं है।”
प्रियंका आशा
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image