Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में: येदियुरप्पा

कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में: येदियुरप्पा

बेंगलरु, 20 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को दावा किया कि राज्य की जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार अल्पमत में आ गयी है और मुख्यमंत्री एच. डी कुमारस्वामी को अब सरकार चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

श्री येदियुरप्पा ने यहां एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए भाजपा विधायकों से बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, “ मुझे विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार पर विश्वास है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।” इस रिसॉर्ट में उनकी पार्टी के विधायक पिछले 10 दिनों से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार बहुमत साबित करने में असफल रहेगी और मुख्यमंत्री के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह जायेगा।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि 224 सदस्यों वाले सदन में दोनों सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के सदस्यों की संख्या 98 है जबकि भाजपा के पास दो निर्दलीय विधायकों सहित कुल विधायकों की संख्या 106 है।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image