Friday, Mar 29 2024 | Time 18:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का अगले वित्त वर्ष का पांच अरब से अधिक का बजट

दरभंगा 18 जनवरी (वार्ता) बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (विवि) ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष के पांच अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हजार 573 रुपये के घाटे का बजट सीनेट में आज पारित किया, जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा की अध्यक्षता में यहां सीनेट की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने सदन के समक्ष वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पांच अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हजार 573 रुपये के घाटे के बजट को पटल पर रखा, जिस पर सीनेट (अधिषद) ने अपनी मुहर लगा दी। अब इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
पारित बजट में कुल पांच अरब 94 करोड़ पांच लाख 56 हजार 673 रुपये का व्यय दिखाया गया है जबकि कुल आय दो करोड़ 61 लाख 23100 रुपये है। इस घाटे को राज्यानुदान के अलावा आंतरिक श्रोतों को बढ़ाकर एवं विभिन्न मदों के खर्चे में कटौती कर पूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image