Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


कैमरुन में अगवा किये गये 36 यात्री रिहा

योओन्डे 17 जनवरी (शिन्हुआ) कैमरुन में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा अगवा किये गये 36 यात्रियों को अपहरण के एक दिन बाद बुधवार को रिहा कर दिया गया।
मंगलवार को बंदूकधारियों के एक समूह ने दक्षिण पश्चिम कैमरुन में कुम्बा से ब्युएआ जा रही दो बसों को रोककर सभी यात्रियों को अपना परिचय पत्र देने को कहा। इसके बाद वे सभी यात्रियों को अज्ञात जगह पर ले गए। बंदूकधारियों ने बस चालकों को जबरन वापस कुंबा बस अड्डा भेज दिया।
अपहृत यात्री डिवाइन असांग ने कहा, “बंदूकधारी सभी यात्रियों को एक अज्ञात जगह पर ले गए थे। अपहरणकर्ताओं ने यात्रियों से पैसे, मोबाइल और अन्य सामान लेकर बुधवार को उन्हें रिहा कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने यात्री को पैदल अपने-अपने गंतव्य लौट जाने को कहा। हम सभी ने पैदल लंबी दूरी तय की। यह एक दुखद अनुभव रहा।”
रिहा हुए नागरिकों ने कुंबा में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के साथ आपात बैठक करके क्षेत्र हो रही अपहरण की घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की।
बैठक में हिस्सा लेने वाले एक स्थानीय ने कहा, “हमने सरकार से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
स्थानीय प्रशासन इन अपहरणों के लिए सशस्त्र अलगावादियों को जिम्मेदार मानता है जबकि उनका कहना है सरकार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें बदनाम करना चाहती है।
दिनेश आशा
शिन्हुआ
image