Friday, Apr 19 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
भारत


कोयला खदानों की ऑनलाइन बोली 30 सितंबर से शुरू

कोयला खदानों की ऑनलाइन बोली 30 सितंबर से शुरू

नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) वाणिज्यिक खनन के लिए नीलाम किये जाने वाले 38 कोयला खदानों में से 23 खदानों की 30 सितंबर से ऑनलाइन बोली शुरु हो जायेगी।

कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि 38 में से 23 कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन बोली 30 सितंबर से शुरू हो जायेगी। इन 23 कोयला खदानों के लिए 46 कंपनियों से 82 बोलियां प्राप्त हुई हैं। ये बोलियां ऑफलाइन या अधिकृत प्राधिकरण के कार्यालय को प्राप्त हुईं। मंत्रालय ने बताया कि 20 काेयला खदानों के लिए दो या उससे अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं। शेष 15 कोयला खदानों के लिए एक भी बोली नहीं लगी।

मंत्रालय के मुताबिक ऑनलाइन बोली में वहीं कंपनियां शामिल हो पायेंगी, जिन्होंने ऑफलाइन बोली भी लगायी है यानी हर कंपनी को कोयला खदान के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बोली लगायी अनिवार्य है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी में दिग्गज कंपनियों के अलावा छोटी और मंझोली कंपनियां तथा कोयला खनन क्षेत्र से बाहर की कंपनियों ने भी बोली लगायी है। ऑफलाइन बोली लगाने की प्रक्रिया आज अपराह्न दो बजे समाप्त हो गयी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 18 जून को वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया था। कोयला मंत्रालय ने इस माह की शुरुआत में इस सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नये काेयला खदानों को शामिल किया था, जिससे नीलामी की सूची में 38 काेयला खदान रह गये थे। कोयला मंत्रालय द्वारा पहले जारी सूची में से मोरगा दक्षिण, फतेहपुर पूर्व, मदनपुर (उत्तर) मोरगा-2 और सयांग के कोयला खदानों को हटा दिया गया था तथा छत्तीसगढ़ के दोलेसरा, जेरकेला और झारपालम-तांगरघाट कोयला खदानों को शामिल किया गया था।

नयी सूची में झारखंड के ब्रह्मडीह, चमला, चितरपुर, चोरीटांड तिलैया, गोंडुलपारा,उत्तरी धादु, राझरा उत्तर, सेरगढ़ा,उरमा पहाड़ीटोला कोयला खदान, ओडिशा के चेंदीपाड़ा,मच्छाकाटा और महानदी, राधिकापुर (पूर्व) , राधिकापुर (पश्चिम), ग्राह्मणबिल और करदाबहल, तथा कुरालोई (ए) उत्तर कोयला खदान, मध्य प्रदेश के उरतन, मरवाटोला सेक्टर छह और सेक्टर आठ, धिरौली, बांधा, उरतन उत्तर, थेसगोडा -बी/ रुद्रपुरी, शाहपुर पूर्व, शाहपुर पश्चिम, मरकी बडका, गोतितोरिया पूर्व और गोतितोरिया पश्चिम कोयला खदान, छत्तीसगढ़ के गरे -पाल्मा चार/1 और गरे पाल्मा चार/7, शंकरपुर भटगांव 2 एक्सटेंशन, सोंधिया, दोलेसरा, जेरकेला, झारपालम तांगरघाट काेयला खदान तथा महाराष्ट्र के तकली जेना बेलोरा (उत्तर) और तकली बेलोरा (दक्षिण) और मरकी मंगली 2 कोयला खदान शामिल हैं।

अर्चना आशा

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 11:11 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली,19 अप्रैल ( वार्ता) नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नए नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार वॉइस एडमिरल त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

see more..
लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इसके लिये चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहले ही पहुंच गये थे।

see more..
image