Friday, Apr 26 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


किर्गिस्तान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 7000 के पार

बिश्केक, 04 जुलाई (शिन्हुआ) किर्गिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 327 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,094 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जन स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख ऐनुरा अकमातोवा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 2,780 नमूनों का परीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी नये मामले संक्रमित लोगों के संपर्क की वजह से आए हैं। नये मामलों में 71 चिकित्साकर्मी हैं और कुल संक्रमित चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,065 हो गई है जिसमें 490 स्वस्थ हो चुके हैं।
सुश्री अकमातोवा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 59 और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,714 हो गई है। कोरोना से दो और मौतों की पुष्टि होने के बाद इस बीमारी से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। इस समय 670 मरीज अस्पताल में हैं और 18 मरीजों को सघन चिकित्सा कक्ष में तथा बिना लक्षण वाले 3,398 मरीजों को होम क्वारंटीन में रखा गया है।
शुभम टंडन
शिन्हुआ
image