Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कार ट्रक से टकराई, 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे पांच छात्र घायल

भिवानी, 27 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के भिवानी में एक कार और ट्रक के टकराने की दुर्घटना में सीबीएससी बोर्ड की 12वीं कक्षा के पहले ही दिन आज परीक्षा देकर लौट रहे पांच छात्र घायल हो गये।
भिवानी के एक स्कूल के छात्र हिमांशु, दीपांशु, प्रीतम, मनीष व यशविंद्र (न्यू भारत नगर निवासी) अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने के लिए देवसर गांव के डीपीएस स्कूल में गए थे। छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन के बस भेजने से इंकार करने के कारण छात्र कार में परीक्षा देने गये थे। लौटते समय देवसर मोड़ पर उनकी कार को तेज गति से आ रहे एक ट्रक नेे टक्कर मार दी और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल छात्रों को सामान्य अस्पताल लाया गया। जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक छात्र को पीजीआई रेफर किया गया और अन्य को उपचार के बाद घर जाने दिया गया।
इससे पूर्व अस्पताल में घायल छात्रों के परिजनों ने छात्रों के उपचार में देरी और कोताही बरतने का आरोप लगाया और चिकित्सकों व स्टाफ के साथ उनकी नोंक-झोंक हुई। उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image