Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोरोना के असर से सोना 1,550 रुपये चमका

कोरोना के असर से सोना 1,550 रुपये चमका

नयी दिल्ली 23 फरवरी (वार्ता) चीन से फैले कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित नहीं होने से बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,550 रुपये की छलाँग लगाकर सप्ताहांत पर 44,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। सर्राफा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है। चाँदी भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है। इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है।

कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता से विदेशों में निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। इससे वहाँ गत सप्ताह सोना हाजिर 59.70 डॉलर यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 1,643.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 59 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,645.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी 4.23 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

अजीत जितेन्द्र

जारी वार्ता

More News
रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

रिलायंस का तिमाही सकल मुनाफा मामूली बढ़कर 21243 करोड़ हुआ

22 Apr 2024 | 9:21 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम, टेलीकॉम, डिजिटल, रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 21243 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के 21227 करोड़ रुपये के सकल शुद्ध लाभ की तुलना में मामूली 0.1 प्रतिशत अधिक है।

see more..
रुपया छह पैसे मजबूत

रुपया छह पैसे मजबूत

22 Apr 2024 | 8:41 PM

मुंबई 22 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 83.38 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image