Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोना के मामले 25 लाख के पार, स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी

कोरोना के मामले 25 लाख के पार, स्वस्थ होने की दर 71.17 फीसदी

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (वार्ता) देश में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक कोरोना वायरस के 52,633 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,12,245 हो गयी। इसके साथ-साथ आज कोरोना वायरस से 861 लोगों की मौत होने के बाद आब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,005 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,613 और कोरोना संक्रमितों के के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त हाेने वालों की संख्या बढ़कर 17,96,249 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई।

देश में आज लगातार 16वां दिन है जब एक दिन में कोरोना वायरस के मामले 50,000 से अधिक आये हैं।

इस बीच देश में लोगों की कोरोना वायरस की जांच में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गुरुवार को 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई, जो कि अब तक एक दिन में की गई सबसे अधिक जांच है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में गुरुवार तक 2,76,94,416 सैंपलों की जांच की गई है।

इस बीच आज आज उच्चतम न्यालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में केंद्र सरकार के कथित ‘कुप्रबंधन’ की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के पक्ष में नहीं है।

दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वह अभी कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। श्री शाह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

प्रियंका टंडन

जारी वार्ता

More News
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

28 Mar 2024 | 10:05 AM

नयी दिल्ली़, 27 मार्च(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये विभिन्न राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है।

see more..
सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

27 Mar 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) नीति विषयक शोध एवं अध्ययन करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्षा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी यामिनी अय्यर ने त्यागपत्र दे दिया है।

see more..
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

27 Mar 2024 | 11:53 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी के लीगल सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को दिल्ली की सभी ज़िला अदालतों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

see more..
image