Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना काल मे विश्वविद्यालय के छात्रों ने बनाई जीरो बजट फ़िल्म

एटा 24 नवम्बर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में युवा अभिनेता पुष्पेन्द्र कुमार की फ़िल्म ‘एन अकरेन्स कैप्चर्ड इन कैमरा’ के चयन को लेकर उसके गृहनगर एटा में कलाकारों के बीच जश्न का माहौल है।
मंगलवार को समर्थ संस्था द्वारा इस फ़िल्म का प्रदर्शन एटा में किया गया, जिसका उदघाटन नगरपालिका अध्यक्ष मीरा गांधी ने किया। इस कार्यक्रम में फ़िल्म के निर्देशक, सिनेमेटोग्राफर, अभिनेता और अभिनेत्री ने भी शिरकत की। फ़िल्म को देखने के लिए कोरोना काल मे भी भारी भीड़ उमड़ी।
फ़िल्म की कहानी एक ऐसे कलाकार की है जो अपने कैमरे के जरिए दुनियां की हर खूबसूरती को उकेरना चाहता है। वह इतना संवेदनशील है कि उसे प्रकृति की हर बनावट में भरी सुंदरता से गहरा लगाव है लेकिन दुनिया का रिवाज है कि संवेदनशील लोग अक्सर गलत समझ लिए जाते हैं और इसी गलती का शिकार वह कलाकार हो जाता है। उसके अंत की कहानी उसी के कैमरे में दर्ज होती है। यह कहानी तब सामने आती है जब वह कैमरा चोरी से बेचा जाता है और एक युवा फोटोग्राफर के हाथ लगता है।
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुष्पेन्द्र कुमार एटा के गांव नगला राजा के रहने वाले हैं। पुष्पेंद्र कुमार ने प्रारम्भिक से लेकर स्नातक की शिक्षा एटा से ही पूरी करने के बाद परस्नातक की पढ़ाई करने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र चले गए। वहां उन्होंने एक्टिंग एवं थिएटर में एम.ए. की पढ़ाई की और उसी दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया।
युवा समाज सेवी आशू यादव गांधी फेलोशिप के अंतर्गत मुम्बई के स्लम में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते हैं वहीं विवेक कुमार भी गांधी फेलोशिप के तहत राजस्थान के ग्रामीण इलाके के बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते हैं।
निर्देशक गयासुद्दीन खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फ़िल्म विश्वविद्यालय के छात्रों को साथ लेकर बनाई गई जीरो बजट की फ़िल्म है। इस फ़िल्म का उद्देश्य ऐसे युवाओं को मौका देना है, जिनके पास मुम्बई जैसे शहरों में जाने के संसाधन नहीं हैं लेकिन उनके पास प्रतिभा है। इसके साथ ही इसे एटा जैसे शहरों में प्रीमियर करने का उद्देश्य छोटे कस्बों में प्रतिभा का प्रदर्शन करना और छोटे कस्बे की प्रतिभा को आम आदमी तक पहुंचाना है।
उन्होने बताया कि फिल्म में पुष्पेन्द्र के अलावा अंकिता चौधरी, आशीष गुलैत, धनजंय पार्लिकर ने किरदार निभाये हैं। इस फ़िल्म को जिन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवलों में प्रदर्शन के लिए शामिल किया गया है, उनमें बेतिया इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, विंध्या इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल,नेवादा इन्टरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल,दरभंगा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल और रील इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल शामिल है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image