Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना :जर्मनी में इंटरनेट से वीडियो कॉल में हुई वृद्धि

बर्लिन 11 अगस्त (शिन्हुआ) जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौर में लोगों के बीच स्काइप, जूम, फेसटाइम, व्हाट्सएप या वाइबर जैसे इंटरनेट प्लेटफॉर्म से वीडिया कॉल का इस्तेमाल बढ़ गया है।
संघीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि जर्मनी में 10 वर्ष और इससे अधिक उम्र के करीब छह करोड़ 70 लाख इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की 68 फीसदी आबादी ने वर्ष की पहली तिमाही में स्काइप, जूम, फेसटाइम, व्हाट्सएप या वाइबर जैसे इंटरनेट प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया।
संघीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा, “कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश वीडियो कॉल के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के कारण रहे होंगे।
इसके अलावा जर्मनी में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऑलनाइन समाचार पढ़ने के मामले में भी बढ़ोतरी हुई है।
जर्मनी में वर्ष की पहली तिमाही में ईमेल के माध्यम से संचार लोकप्रिय रहा। इसके अलावा इस दौरान देश के 73 फीसदी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने ऑनलाइन खरीदारी की।
प्रियंका.संजय
शिन्हुआ
image