Friday, Apr 19 2024 | Time 07:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना प्रभावित स्थानों पर आरएएफ के जवान तैनात

ठाणे 26 मई (वार्ता) कोरोना (कोविड -19) के संक्रमित मामलों में तेजी से वृद्धि और लॉकडाउन नियमों का पालन करने में नागरिकों की विफलता के परिणामस्वरूप, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) जवानों को जिले में विभिन्न संवेदनशील और अत्यधिक प्रभावित स्थानों पर तैनात किया गया है। ठाणे जिला में पहले ही कोरोना के 6000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं ।
जवानों ने पहले ही मुंब्रा में फ्लैग मार्च किया है और अब लोकमान्य-सावरकर नगर, वागले एस्टेट और अन्य स्थानों में उन्हें तैनात किया गया है। जवान विभिन्न स्थानों पर शिविर लगा रहे हैं और उन नागरिकों को अनुशासित कर रहे है जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
ठाणे शहर में कई क्षेत्रों और अन्य कोरोना प्रभावित स्थानों को सील कर दिया गया है और जिन क्षेत्रों में कोरोना की अधिक परेशानी है उन स्थानों में अधिकारी दौरा कर रहे हैं|
आयुक्तालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि आरएएफ (पैरा मिलिट्री) सीआरपीएफ का हिस्सा है और 120 जवानों की एक कंपनी को ठाणे शहर में तैनात किया गया है।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image