Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार की अनुग्रह राशि: दहिया

कैथल,17 मई (वार्ता) हरियाणा के कैथल जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 मृतकों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
श्री दहिया ने कहा कि 20 मार्च 2022 से पहले के ऐसे मृतकों के परिजन 25 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद के मृतकों के परिजन 90 दिनों तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत कर विकसित किया गया है। आवेदकों के दावे 30 दिनों के अंदर निपटाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में झूठा प्रमाण प्रस्तुत कर मुआवजा प्राप्त करने का दावा करना एक दंडनीय अपराध है जिसके लिये दो वर्ष का कारावास और दंड का भी प्रावधान है।
रमेश.श्रवण
वार्ता
image