Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
भारत


कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया: स्वास्थ्य सचिव

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रति सूदन ने बुधवार काे कहा कि अभी तक चीन से आए यात्रियों की जांच में नोवल कोरोनोवायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
सुश्री सूदन ने कहा,“ जनवरी 21 तक कुल चीन से 43 फ्लाइटों से आए 9156 यात्रियों की जांच की गई है और किसी में भी इस वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हम पूरी तरह अलर्ट हैं और हमारी तैयारियां पूरी हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि चीन से आने वाले यात्रियों को यह भी आग्रह किया गया है कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत होेने पर वे तुरंत अपने आसपास के जन स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर रिपोर्ट करें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा नागर विमानन मंत्रालय की ओर से किए गए उपायों के तहत स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइट पर एक ‘ट्रेवल एजवाइजरी’ जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन में हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठनों को चीन से आने वाले यात्रियाें की जांच करने के निर्देश दिए हैं जो इन सातों हवाई अड्डों पर जांच का काम करेगी। इन हवाई अड्डों पर विशिष्ट स्थानों पर लोगों को बीमारी के लिए खुद ही रिपोर्टिंग करने के लिए साइनेज और बोर्ड लगाए गए हैं।
इन हवाई अड्डों पर तैनात आव्रजन अधिकारियों को मामले में अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और नागर विमानन मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर जांच प्रकिया में सहयोग किया जा रहा है। इसके अलावा तकनीकी मामलों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भी विचार विमर्श किया जा रहा है।
इसके अलावा सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को पूरी तरह तैयार रहने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा गया है। इस बीमारी के नमूनों की जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वीरोलॉजी की तैयारियां भी पूरी हैं और जरूरत पड़ने पर भारतीय चिकित्सा शोध परिषद की विषाणु शोध और निदान प्रयोगशालाएं भी नमूनों की जांच के लिए पूरी तरह हर सुविधा से लैस हैं और मेडिकल स्टोर आर्गेनाइजेशन की तरफ से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का पूरा स्टॉक रखा जा रहा है।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
More News
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज

28 Mar 2024 | 3:05 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय ने शराब नीति 2021-2022 में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे आम आदमी पार्टी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए निर्देश ने की मांग वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

see more..
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

28 Mar 2024 | 10:05 AM

नयी दिल्ली़, 27 मार्च(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये विभिन्न राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है।

see more..
सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

27 Mar 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) नीति विषयक शोध एवं अध्ययन करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्षा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी यामिनी अय्यर ने त्यागपत्र दे दिया है।

see more..
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

27 Mar 2024 | 11:53 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी के लीगल सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को दिल्ली की सभी ज़िला अदालतों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

see more..
image