Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोरोना वायरस के प्रभावाें से निपटने के लिए आयात शुल्क में कटौती करने की अपील

कोरोना वायरस के प्रभावाें से निपटने के लिए आयात शुल्क में कटौती करने की अपील

नयी दिल्ली 18 फरवरी (वार्ता) विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों ने सरकार से कोरोना वायरस के प्रभाव से निटपने के लिए एंटीबॉयोटिक,मोबाइल कलपुर्जे और अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती किये जाने की अपील की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) , फिक्की और एसोचैम के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। इस दौरान सीआईआई ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें उसने कहा कि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण भारतीय विनिर्माण और निर्यात बहुत प्रभावित हुआ है।

उसने कहा कि इसके कारण दवा, इलेक्ट्रानिक, वस्त्र और केमिकल क्षेत्र पर बहुत असर पड़ा है क्याेंकि चीन इन उत्पादों के लिए कच्चे माल का बहुत बड़ा स्रोत है। हर वर्ष 30 अरब डॉलर के चीन से कच्चे माल का आयात होता है। उसने कहा कि सरकार को चीन से आने वाले और भारी सीमा शुल्क वाले कच्चे माल पर से आयात शुल्क को कम करना चाहिए दूसरे देशों से उनका आयात किया जा सके। शेखर

वार्ता

image