Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन और अमेरिका परस्पर सहयोग करें: कुई

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चीन और अमेरिका परस्पर सहयोग करें: कुई

वाशिंगटन 29 फरवरी (शिन्हुआ) अमेरिका में चीन के राजदूत कुई टियांकाई ने कोरोना वायरस को लेकर चीन और अमेरिका को राजनीतिक वैमनस्य भुलाकर परस्पर सहयोग करने की अपील की है।

श्री कुई ने कहा, “चीन और अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और इन दोनों को वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के निदान के लिए परस्पर सहयोग करना चाहिए क्योंकि इस समय चीन और अमेरिका की एक अरब 70 करोड़ आबादी तथा दुनिया भर की आठ अरब आबादी का हित दांव पर है।”

उन्होंने कहा, “बीमारी सीमाएं नहीं पहचानती। इस अप्रत्याशित महामारी ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि मानवता कितनी संवेदनशील है और मुश्किलों का सामना करने के समय एक-दूसरे की सहायता करना कितना अनिवार्य है।”

संतोष, यामिनी

शिन्हुआ



image