Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना संक्रमण से बिहार में सात और ने गंवाई जान, कुल मृतक 125

कोरोना संक्रमण से बिहार में सात और ने गंवाई जान, कुल मृतक 125

पटना 12 जुलाई (वार्ता) बिहार के छह जिले में कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत से से राज्य में ऐसे मृतकों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कोरोना संक्रमण से दरभंगा जिले में दो तथा बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना और सीवान में एक-एक समेत कुल सात लोगों की मौत हुई है। इस संबंध में विभाग से विस्तृत जानकारी अप्राप्त है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना में 14, भागलपुर में 10, दरभंगा में आठ, समस्तीपुर में सात, पूर्वी चंपारण और रोहतास में छह-छह, नालंदा, मुजफ्फरपुर, सारण और सीवान में पांच-पांच, बेगूसराय, भोजपुर, पश्चिम चंपारण और वैशाली में चार-चार, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा और सीतामढ़ी में तीन- तीन, अररिया, कैमूर, किशनगंज और मधुबनी में दो-दो तथा अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान जहां 1266 लोग पॉजिटिव हुए वहीं 740 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तर प्रदेश में अबतक 10991 व्यक्ति कोविड-19 के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 73.08 प्रतिशत है। वर्तमान में कोरोना के 3929 एक्टिव मामले हैं। पिछले चौबीस घंटे में 9108 स्वाब सैंपल की जांच की गई है।

इस तरह अररिया में 125, अरवल में 115, औरंगाबाद में 266, बांका में 253, बेगूसराय में 517, भागलपुर में 587, भोजपुर में 294, बक्सर में 242, दरभंगा में 339, पूर्वी चंपारण में 258, गया में 257, गोपालगंज में 280, जहानाबाद में 270, जमुई में 103, कैमूर में 213, कटिहार में 403, खगड़िया में 316, किशनगंज में 203, लखीसराय में 140, मधेपुरा में 220, मधुबनी में 536, मुंगेर में 368, मुजफ्फरपुर में 506, नालंदा में 368, नवादा में 391, पटना में 1147, पूर्णिया में 321, रोहतास में 364, सहरसा में 368, समस्तीपुर में 366, सारण में 247, शेखपुरा में 160, शिवहर में 98, सीतामढ़ी में 144, सीवान में 476, सुपौल में 297, वैशाली में 239 और पश्चिम चंपारण में 256 समेत कुल 10991 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

सूरज शिवा

वार्ता

image