Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कोरोना साजिश नहीं , वास्तविक खतरा है : उमर

कोरोना साजिश नहीं , वास्तविक खतरा है : उमर

श्रीनगर 09 जुलाई (वार्ता)नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि यह उन्हें परेशान करने को लेकर कोई साजिश नहीं बल्कि एक वास्तविक और गंभीर खतरा है।

श्री अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पार्क, होटलों एवं यात्रा (दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए होने वाले वार्षिक तीर्थयात्रा) के चालू होने से लोगों को महामारी के बारे में भ्रमित और मिश्रित संकेत जा रहा है।

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा,“कोविड-19 के बारे में डॉक्टरों के ये ट्वीट हम सभी को रोकने और विचार करने का कारण देते हैं।”

श्री अब्दुल्ला एफआईपीपी के एमडी और इंटरवेनशनल दर्द विशेषज्ञ डा. तारिक ट्राम्बू के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। स्पिनेलोप इंटरनेशनल के वैज्ञानिक बोर्ड के अध्यक्ष डा. ट्राम्बू ने ट्वीट कर कहा,“ध्यान दें: जंगली आग की तरह कोविड-19 फैल रहा है। रातों रात 20 युवा से मध्यम आयु वर्ग के रोगियों को एसएमएचएच में द्विपक्षीय निमोनिया और 10 को जवाहर लाल नेहरू मेमोबियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने आप को सुरक्षित रखें यदि आप कर सकते हैं क्योंकि कोई भी परवाह नहीं करता है!”

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर समेत विभिन्न इलाकों में सभी गॉर्डेन और पॉर्काें को बुधवार से खोल दिया गया है।

इस बीच केंद्र सरकार ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा को शुरू करने को भी हरी झंडी दिखा दी है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक 9000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 151 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 16 की मौत पिछले तीन दिनों के दौरान हुयी है।

संजय टंडन

जारी.वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image