Friday, Mar 29 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना से दुनियाभर में अब तक 15.89 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोना से दुनियाभर में अब तक 15.89 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली, 11 मई (वार्ता) विश्वभर में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच इसके संक्रमितों की संख्या 15.89 करोड़ से अधिक हो गई और करीब 33.04 लाख लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 89 लाख 57 हजार 220 हो गयी है, जबकि 33 लाख 03 हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तरा थोड़ी धीमी पड़ी है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख 44 हजार 100 हो गयी है जबकि 5.82 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,29,942 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 हो गया। वहीं इस दौरान 3,56,082 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,90,27,304 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,15,221 है। इसी अवधि में 3,876 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गयी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे करीब 1.52 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 4.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 58.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 1.07 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या करीब 50.45 लाख हो गयी है और 43,029 की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 48.33 लाख हो गई है और इसके संक्रमण से लगभग 1.12 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या करीब 44.53 लाख हो गयी है और करीब 1.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 41.16 लाख से अधिक हो गयी है और 1.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 35.81 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 78,895 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी दसवें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 35.38 लाख से अधिक हो गई है और 85,118 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 31.65 लाख हो गयी है और इसके संक्रमण से 67,821 लोगों की जान जा चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से करीब 30.15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 78,382 लोगों ने जान गंवाई है। पोलैंड में कोरोना से 28.35 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 70034 लोग जान गंवा चुके हैं।

ईरान ने कोरोना संक्रमितों के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है यहां कोरोना वायरस से करीब 26.73 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 75,261 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में कोरोना से करीब 23.66 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या लगभग 21.80 लाख है और 48,538 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 18.50 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि 64,103 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 17.18 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 47,218 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 54,825 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक करीब 15.92 लाख लोग संक्रमित हुए है और यहां इस महामारी से 17,602 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 8.66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 19,106 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना का प्रकोप जारी है जहां 7.75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 11,992 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया में अन्य देशों में भी कोरोना वायरस से स्थिति खराब है।

संतोष टंडन

वार्ता

More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image