Friday, Mar 29 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित

कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित

बीजिंग/ जेनेवा/ नयी दिल्ली एक अप्रैल (वार्ता) विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41355 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 838445 लोग इससे संक्रमित हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नये मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना के 1397 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन में है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और मृतकों का आंकड़ा 12428 पहुंच गया है।

स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8269 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 94,417 हो गयी है।

ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2898 हो चुकी है जबकि 44605 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 162 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9786 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

डब्ल्युएचओ की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से यूरोप अधिक प्रभावित है। अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3671, यूरोपीय क्षेत्र में 26694 , दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 166, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 2954, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 2836 और अफ़्रीकी क्षेत्र में 77 लोगों की मौत हुई है।

राम

वार्ता



More News
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image