Friday, Mar 29 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


कोरोना से विश्व में 1.90 करोड़ से अधिक संक्रमित

कोरोना से विश्व में 1.90 करोड़ से अधिक संक्रमित

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली 07 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण अब तक 1.90 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 713,813 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 19,021,922 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 713,813 लोगों की मृत्यु हुई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 4,882,270 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 160,091 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 2,912,212 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 98,493 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 49,769 लोग स्वस्थ हुए तथा 886 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 20,27,074 तथा मृतकों का आंकड़ा 41,585 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 60,7384 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1378105 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 870,187 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,579 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 538,184 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 462,690 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 50,517 हो गयी हैं।

पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 447,624 हो गई तथा 20,228 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब आठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 366,671 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,889 है। वहीं कोलंबिया में इससे अब तक 357,702 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,939 लोगों की मृत्यु हुई है।

ईरान संक्रमण के मामले में आठवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 320,117 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 17,976 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 309,855 है जबकि 28,500 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 309,796 हो गई है और 46,498 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 284,226 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,055 लोगों की मौत हो चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 281,863 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,035 लोगों की मौत हो चुकी है तथा

बंगलादेश में 249,651 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3306 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 249,204 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,187 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 237,265 हो गयी है और 5,798 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 231,310 हैं और 30,308 लाेगों की मौत हो चुकी है। कोरोनो से संक्रमित होने के मामले में अर्जेंटीना जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां पर अब तक 228,195 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 4,251 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में 215,039 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,181 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9861, कनाडा में 9013, नीदरलैंड में 6173, स्वीडन में 5766, इक्वाडोर में 5877, इंडोनेशिया में 5521, मिस्र में 4951, चीन में 4680, इराक में 5161, बोलीविया में 3465, रोमानिया में 2566, फिलीपींस में 2150, ग्वाटेमाला में 2119, स्विट्जरलैंड में 1985, यूक्रेन में 1846, आयरलैंड में 1768, पुर्तगाल में 1743, पोलैंड 1774, पनामा 1574, किर्गिजस्तान 1447, होंडुरास 1446 और अफगानिस्तान 1298 लोगों की मौत हो चुकी है।

राम, यामिनी

वार्ता

More News
इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

इस वर्ष शुरुआती तीन महीनों में रिकॉर्ड 4,600 शरणार्थी ब्रिटेन पहुंचे

28 Mar 2024 | 6:58 PM

लंदन, 28 मार्च (वार्ता) दुनिया भर से इस वर्ष अब तक 4,600 से अधिक शरणार्थी छोटी-छोटी नावों पर सवार होकर ब्रिटेन पहुंचे हैं, जो वर्ष के शुरुआती तीन महीनों के लिए एक रिकॉर्ड है।

see more..
पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रावलपिंडी 28 मार्च (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

see more..
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगल की आग

28 Mar 2024 | 6:58 PM

मेक्सिको सिटी, 28 मार्च (वार्ता) मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

see more..
image