Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना : हिमाचल में 17 नये मामले

शिमला, 31 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव के 17 नये मामले सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव और कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर डी धीमान ने बताया कि प्रदेश में सोलन और हमीरपुर से चार-चार, कुल्लू से एक और जिला कांगड़ा से आठ मामले सामने आए हैं।
कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक राज्य में कुल 330 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है। चार राज्य से बाहर जा चुके हैं। कुल 109 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 212 लोग संक्रमित है, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोई मामला गंभीर नही है और ना ही कोई वेंटीलेटर में है। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
सं महेश विजय
वार्ता
image