Friday, Apr 26 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कार्बेट पार्क से सटे क्षेत्र में हाथियों ने वन चौकी और ट्रक पर किया हमला

नैनीताल 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के कार्बेट पार्क से सटे वन क्षेत्र में हाथी आक्रामक और हमलावर होते जा रहे हैं। खासकर मोहान क्षेत्र में हाथी आतंक का पर्याय बनते जा रहे हैं। हाथियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक वन चौकी को तहस-नहस कर दिया जबकि दूसरी घटना में टस्कर हाथी ने रसद ले जा रहे ट्रक पर हमला कर दिया। दोनों घटनाओं में काफी नुकसान पहुंचा है।
दोनों घटनाओं के बारे में शुक्रवार को जानकारी मिली। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अधिकारी वी.पी. पंत ने बताया कि पहली घटना कार्बेट पार्क से सटे रामनगर से पहाड़ की ओर जा रहे मुख्य राजमार्ग की है। एक टस्कर हाथी मुख्य राजमार्ग पर आ गया और उसने वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। कुछ वाहन तो बच निकले लेकिन खाद्य सामग्री ले जा रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया। हाथी ने ट्रक में तोड़फोड की और लदी हुई खाद्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया। यह घटना भुतगाड़ी नाले के पास हुई। इससे मुख्य राजमार्ग पर लगभग दो घंटे अफरातफरी का माहौल रहा और यातायात बाधित रहा।
दूसरी घटना अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत मोहान क्षेत्र की है। यहां हाथियों के एक झुंड ने वन चौकी पर हमला बोल दिया। हाथियों ने चौकी को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। इससे पहले भी मोहान क्षेत्र में हाथियों के आतंक की एवं उग्र होने की कई घटनायें सामने आ चुकी हैं
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image