Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किरण, नारायणसामी के बीच मतभेद,केंद्र करे हस्तक्षेप: अनबझागन

पुड्डुचेरी,19 नवंबर (वार्ता) अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता ए. अनबझागन ने सोमवार को उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के बीच ‘अधिकार’ को लेकर मतभेद को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया ।
श्री अनबझागन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रशासन में वित्तीय प्रबंधन के मुद्दे को लेकर श्रीमती बेदी और श्री नारायणसामी के बीच मतभेद हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अधीन वित्त सचिव मुख्यमंत्री के आदेश के खिलाफ परिपत्र जारी कर रहे हैं, अगर ऐसी स्थिति जारी रही तो प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारी कहेंगे कि सरकार को बजट तैयार करने और विधायकों को विधानसभा में बोलने का अधिकार नहीं है।
श्री अनबझागन ने गाजा तूफान से कराईकल में भारी तबाही को देखते हुए इसे तूफान प्रभावित इलाका घोषित करने का अनुरोध किया और पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह कर्तव्य है कि प्रभावित लोगों को सान्त्वना एवं राहत प्रदान करे। तमिलनाडु सरकार इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है लेकिन पुड्डुचेरी सरकार अब तक इसमें असफल रही है।
नीरज आशा
वार्ता
image