Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 1298 नये मामले, तीन की मौत

केरल में कोरोना के 1298 नये मामले, तीन की मौत

तिरुवनंतपुरम, 06 अगस्त (वार्ता) केरल में गुरुवार को 1298 लोगों के काेरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि तीन और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 800 रोगी ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके अलावा 1390 मरीज आज भर्ती हुए हैं। राज्य में अभी 1,36,602 मरीज अपने घरों अथवा संस्थागत क्वारंटीन केंद्रो में हैं जबकि 11,437 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि कासरगोड जिले में दो और तिरवनंतपुरम जिले में एक व्यक्ति की आज मौत हो गयी। राज्य में अब तक 97 लोग कोरोना महामारी में जान गंवा चुके हैं।

इस बीच केरल में 12 और स्थानों को कोविड हॉटस्पाट घोषित कर दिया गया , जिसे मिलाकर ऐसे क्षेत्रों की संख्या 511 हो गयी है। दूसरी तरफ 16 स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से मुक्त कर दिया गया।

टंडन.श्रवण

वार्ता

image