Friday, Mar 29 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 1569 नये मामले, 10 की मौत

तिरुवनंतपुरम, 14 अगस्त (वार्ता) केरल में शुक्रवार को 1569 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 10 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आज शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में अभी 1,55,025 मरीज निगरानी में हैं जिनमें 1,42,291 लोग घरों अथवा संस्थानों में क्वारंटीन में हैं जबकि 12,374 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दस और लोगों की मौत के साथ यहां अब तक 139 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1304 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच राज्य में 18 और स्थानों को आज कोरोना हॉटस्पाट घोषित किया गया है जिसे मिलाकर ऐसे स्थानों की संख्या 555 हो गयी है। इसके अलावा चार और स्थानों को हॉटस्पाट की सूची से हटा दिया गया है।
टंडन
वार्ता
image