Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 61 नये मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, 31 मई (वार्ता) केरल में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित 61 नए मामले सामने आने केे साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1208 पहुंच गयी है।
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आज कोविड-19 के 61 नए मामलों की पुष्टि की गई। इसमें पलक्कड़ जिले में 12, कासरगोड जिले के 10, कन्नूर जिले के सात, कोल्लम और अलाप्पुझा जिलों के छह-छह, तिरुवनंतपुरम और पथानमथिट्टा जिलों के चार-चार, त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के तीन-तीन, कोझीकोड जिले के दो और एर्नाकुलम जिले से एक व्यक्ति शामिल हैं। जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
संक्रमित नये मामलों में से 20 लोग विदेश से लौटे हैं। जिनमें से संयुक्त अरब अमीरात से आठ, कुवैत से पांच, ओमान से चार, सऊदी अरब, कतर और मालदीव से एक-एक और अन्य 37 प्रवासी अलग-अलग राज्यों से लौट हैं। जिनमें महाराष्ट्र से 20, तमिलनाडु से छह, दिल्ली से पांच, कर्नाटक से चार, गुजरात और राजस्थान से एक-एक तथा चार स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए।
सुश्री शैलजा ने बताया कि आज कोरोना संक्रमित 15 रोगी ठीक हो गए और इसके साथ ही अब तक कुल 590 मरीज ठीक हो गए है तथा 670 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश भर में 1,34,654 लोग अब निगरानी में हैं। इनमें से 1,33,413 अपने घरों या संस्थागत क्वारंटीन और 1,241 विभिन्न अस्पतालों में हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,099 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए। प्रदेश में अब तक 67,371 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से 64,093 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 और स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। वर्तमान में प्रदेश के 116 स्थान हॉट स्पॉट हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक 1,31,651 लोग अन्य राज्यों और विदेशों से केरल लौट चुके हैं। जिनमें जहाजों द्वारा 1,621, ट्रेनों से 9,796, उड़ानों से 19,662 और सड़क मार्ग से 1,00,572 अपने गृहनगर लौट गये हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
ममता ने दार्जिलिंग के उम्मीदवार लामा के समर्थन में किया रोड शो

ममता ने दार्जिलिंग के उम्मीदवार लामा के समर्थन में किया रोड शो

16 Apr 2024 | 8:38 PM

दार्जिलिंग 16 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में रोड शो किया।

see more..
आन्ध्र प्रदेशः सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

आन्ध्र प्रदेशः सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

16 Apr 2024 | 7:11 PM

नेल्लोर, 16 अप्रैल (वार्ता) आन्ध्र प्रदेश में मंगलवार को चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवाली मंडल के गौरवरम गांव में एक कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी।

see more..
image