Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 84 नए मामले, 526 मरीजों का इलाज जारी : मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, 28 मई (वार्ता) केरल में गुरुवार को कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं जबकि 526 मरीजों का इलाज जारी है और तीन मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने इसकी जानकारी दी।
श्री विजयन ने कहा, “राज्य में 115297 लोग निगरानी में है। 114305 लोगों को घर और सेंटर में क्वारेंटीन में रखा गया है जबकि 992 लोग अस्पताल में अलग-थलग रखे गए हैं। 210 मरीज आज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।”
उन्होंने कहा, “राज्य में अब तक कोरोना के 1088 संक्रमित मामले सामने आए हैं। कासारगोड जिले से 18, पल्लकड़ से 16, कन्नूर से 10, मल्लापुरम से आठ, तिरुवनंतपुरम और थरिसुर से सात-सात, कोझिकोड तथा पथानामथिता से छह-छह, कोटायम से तीन, कोल्लम, इडुकी और अलापुजहा से एक-एक मामले सामने आए हैं।”
शोभित
वार्ता
image