Friday, Apr 19 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.73 लाख

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.73 लाख

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस मामलों से धीरे-धीरे राहत मिलने लगी है और रविवार को सक्रिय मामले घट कर करीब 1.73 लाख रह गये।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 19,653 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 45,08,466 हो गयी और 152 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,591 पहुंच गया।

सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से 26,711 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 43,10,674 हो गयी।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 7,257 कमी आने से इनकी संख्या घट कर अब 1,73,631 रह गई है। दैनिक नये मामलों, स्वस्थ एवं मौत के मामलों के साथ-साथ कुल सक्रिय मामलों में केरल पूरे देश में फिलहाल पहले स्थान पर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,13,295 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान जांच सकारात्मकता दर 17.34 दर्ज की गयी।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image