Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 69600 के करीब

तिरुवनंतपुरम, 20 जनवरी (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मामलों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को घट कर 69,600 के पार पहुंच गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 6,815 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,64,196 पहुंच गयी और 7,364 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,90,757 हो गयी। इसी अवधि में 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,525 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 567 और घट कर 69,695 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर आ गया है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image