Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 50000 से नीचे

केरल में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 50000 से नीचे

तिरुवनंतपुरम 28 फरवरी (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या रविवार को 1,387 और घटकर 49,000 के करीब पहुंच गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक है। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में कुल 72 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 3,254 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े दस लाख से बढ़कर 10,59,404 पहुंच गयी और 4,333 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 10,05,497 हो गयी। इसी अवधि में 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,198 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 1,387 और घट कर 49,416 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है तथा पूरे देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल अब कर्नाटक को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गया है।

संजय

वार्ता

More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image